Advertisement

फ्रैंक बैकनबाउर पर लगा जुर्माना, फीफा ने चेतावनी भी दी

फीफा आचार समिति ने विश्व कप की मेजबानी सौंपने से जुड़े माइकल गर्सिया मामले में सहयोग करने से इन्कार करने पर फ्रैंक बैकनबाउर पर जुर्माना लगाया है और उन्हें चेतावनी दी है.

फ्रैंक बैकनबाउर फ्रैंक बैकनबाउर
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

फीफा आचार समिति ने विश्व कप की मेजबानी सौंपने से जुड़े माइकल गर्सिया मामले में सहयोग करने से इन्कार करने पर फ्रैंक बैकनबाउर पर जुर्माना लगाया है और उन्हें चेतावनी दी है.

विश्व फुटबॉल संस्था की आचार समिति ने कहा कि बैकनबाउर ने 2018 और 2022 विश्व कप की जांच में सहयोग करने के लगातार आग्रह के बावजूद ऐसा नहीं किया.

Advertisement

उन पर 7,000 स्विस फ्रैंक (लगभग 7,050 डॉलर) यानी 4,82,924 रुपये का जुर्माना किया गया है.

आचार समिति के जज ने बयान में कहा, ‘बैकनबाउर ने जांच के संदर्भ में फुटबॉल अधिकारियों पर लागू होने वाले सामान्य नियमों के अनुरूप व्यवहार नहीं किया.’

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement