रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने माना कि बीफ विवाद से बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. आजतक से बातचीत में रक्षामंत्री ने कहा कि
बीफ विवाद से बीजेपी की साख और
देश की छवि को नुकसान हुआ है.
मनोहर पर्रिकर ने यह भी कहा कि बातचीत के साथ सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है. साथ ही पर्रिकर ने माना कि बीफ खाना लोगों की निजी राय होनी चाहिए.
मनोहर पर्रिकर ने वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि यह योजना बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लागू की जाएगी. पर्रिकर ने पणजी में आयोजित एक सार्वजनिक बातचीत के दौरान कहा कि इसके लिए बिहार चुनाव के बाद एक अधिसूचना जारी की जाएगी.
पर्रिकर ने यह भी कहा कि ओआरओपी पर एक निर्णय पहले ही लिया जा चुका है. लेकिन उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा से निर्वाचन आयोग को आपत्ति हो सकती है.