Advertisement

श्रीसंत-रोमिल को जीत का अहंकार? बिग बॉस की ट्रॉफी पर जताया हक

बिग बॉस फिनाले से पहले श्रीसंत-रोमिल को हुआ जीत का अंहकार. दोनों ने एक-दूसरे को दिखाया नीचा.

श्रीसंत (कलर्स ट्विटर) श्रीसंत (कलर्स ट्विटर)
aajtak.in
  • ,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

बिग बॉस में लड़ने के लिए कंटेस्टेंट को कई मुद्दे मिल जाते हैं. बुधवार के एपिसोड मे रोमिल-श्रीसंत के बीच जुबानी जंग छिड़ती नजर आएगी. हालांकि दोनों के बीच लड़ाई का मुद्दा भी कम दिलचस्प नहीं है.

कलर्स के ट्विटर हैंडल पर जारी नए वीडियो में श्रीसंत और रोमिल चौधरी बिग बॉस की विनर ट्रॉफी को लेकर बहसबाजी कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं. श्रीसंत कहते हैं- ''बिग बॉस चाहे तो भी मुझे ये ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता.''

Advertisement

जबाव में रोमिल कहते हैं- ''ट्रॉफी की शर्त लगाता हूं आपको इसकी खुशबू भी नहीं लेने दूंगा.'' पलटवार करते हुए श्रीसंत कहते हैं- ''तू वर्ल्ड कप तो क्या रणजी ट्रॉफी के करीब भी नहीं जा सकता.'' तब जाकर रोमिल कहते हैं- मेरी माता रानी मुझे रोक सकती हैं और कोई नहीं. दोनों एक-दूसरे को अंहकारी कहते हैं. श्रीसंत, रोमिल को 2 हफ्ते का मेहमान बताते हैं.

दूसरी तरफ, बात करें नॉमिनेशन की तो इस हफ्ते अभी तक 3 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा में से कोई एक बेघर होगा. बुधवार को श्रीसंत के लिए सुरभि, रोमिल के लिए सोमी खान और दीपिका कक्कड़ के लिए श्रीसंत को कुर्बानी देनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement