Advertisement

रिश्तों को मजबूत बनाने की पहल, काठमांडू में मिल सकते हैं PM मोदी और नवाज

भारत-पाकिस्तान की सरहद पर भले ही अमन न हो लेकिन दोनों देशों के प्रमुखों के सार्क सम्मेलन के दौरान मिलने की उम्मीदों ने जोर पकड़ लिया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में 26 नवंबर को होने वाले सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हो सकती है.

पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

भारत-पाकिस्तान की सरहद पर भले ही अमन न हो लेकिन दोनों देशों के प्रमुखों के सार्क सम्मेलन के दौरान मिलने की उम्मीदों ने जोर पकड़ लिया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में 26 नवंबर को होने वाले सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हो सकती है.

'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, सार्क सम्मेलन में नवाज-मोदी की संभावनाओं को देखते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ हमेशा से ही शांतिपूर्ण संबंधों का पक्षधर रहा है. पीएम मोदी सार्क देशों के प्रमुखों से अर्थपूर्ण संवाद करने के लिए तैयार हैं. पीएम इन संवाद के जरिए रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, नवाज शरीफ और पीएम मोदी की मुलाकात औपचारिक नहीं होगी. दोनों देशों के प्रमुख की मुलाकात सार्क सम्मेलन के शेड्यूल से हटकर हो सकती है.

Advertisement

अकबरुद्दीन ने बताया कि बैठकों का शेड्यूल तैयार हो गया है. हमारी कोशिश है कि सार्क के दौरान होने वाली मुलाकातों से समस्याओं का हल निकल सके. उधर, पाक विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सार्क सम्मेलन के मौके पर शरीफ देशों के राष्ट्र प्रमुखों से भी मिलेंगे. इन मुलाकतों के जरिए पीएम शरीफ क्षेत्रीय समस्याओं और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले खबरें आ रही थी कि सार्क सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और नवाज शरीफ के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement