Advertisement

जाति विशेष में जन्म लेने से कोई कृष्ण नहीं हो जाता: सुशील मोदी

मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सगे मामा कंस के अत्याचार को भी बर्दाश्त नहीं किया था और कौरवों के अन्याय के विरुद्ध युद्ध में न्याय का साथ दिया था. आज खुद को कृष्ण का वंशज बताने वाले कुछ लोग कंस की राह पर चल रहे हैं.

सुशील मोदी सुशील मोदी
सुजीत झा/रोहित
  • पटना,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केवल जाति विशेष में जन्म लेने और बांसुरी बजाने से कोई कृष्ण नहीं हो जाता है. मोदी ने यह ट्वीट तेजस्वी यादव के उस ट्वीट के जवाब में दिया है जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि कंस को लग रहा है कि जेल में बंद कर खतरा खत्म हो गया. उन्हें पता नहीं कि काल तो अब जन्म लेगा.

Advertisement

मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सगे मामा कंस के अत्याचार को भी बर्दाश्त नहीं किया था और कौरवों के अन्याय के विरुद्ध युद्ध में न्याय का साथ दिया था. आज खुद को कृष्ण का वंशज बताने वाले कुछ लोग कंस की राह पर चल रहे हैं और न्याय के बजाय नाते-रिश्ते देख कर भ्रष्टाचार की तरफदारी कर रहे हैं.

मोदी ने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद यादव ने लालू परिवार का साथ देने के लिए अपने उस दल से विश्वासघात किया, जिसने चारा घोटाला से लेकर अलकतरा घोटाला तक भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले कुशासन के खिलाफ लंबा संघर्ष किया था.

पार्टी लाइन से असहमति के बाद स्वयं राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बजाय उन्होंने सभापति और चुनाव आयोग के फैसले पर भी सवाल उठाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement