Advertisement

बेन स्टोक्स गिरफ्तार, नहीं खेल पाएंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा वनडे

स्टोक्स सोमवार सुबह गिरफ्तार हुए, लेकिन उन्हें बिना किसी आरोप के शाम को रिहा कर दिया गया.

ब्रिस्टल वनडे में स्टोक्स ब्रिस्टल वनडे में स्टोक्स
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चौथे वनडे में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हरफनमौला खिलाड़ी स्टोक्स को ब्रिस्टल में एक घटना के बाद गिरफ्तार किया गया. 26 वर्षीय टेस्ट उपकप्तान स्टोक्स जब शहर के मबारो क्लब में थे, तभी एक व्यक्ति को चेहरे पर चोट आई थी.

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘स्टोक्स सोमवार सुबह गिरफ्तार हुए, लेकिन उन्हें बिना किसी आरोप के शाम को रिहा कर दिया गया.’ ईसीबी के मुताबिक इस मौके पर स्टोक्स के साथ टीम के दूसरे खिलाड़ी ऐलेक्स हेल्स भी मौजूद थे. मामले में पुलिस जांच में सहयोग देने के लिए दोनों मंगलवार को ब्रिस्टल गए हैं. स्टोक्स को पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स ने आईपीएल-2017 में सर्वाधिक 14.5 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा था.

Advertisement

बयान में कहा गया कि स्टोक्स और हेल्स वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को ओवल में होने वाले वनडे में नहीं खेलेंगे. रविवार को ब्रिस्टल में खेले गए वनडे में बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है. गौरतलब है, इंग्लैंड के सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement