Advertisement

बेन स्टोक्स के बचाव में आए दो 'गे' लड़के, कहा- वो असली हीरो हैं

दोनों लड़कों के मुताबिक उस रात स्टोक्स ने अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों से उन्हें बचाया था.

बेन स्टोक्स बेन स्टोक्स
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

ब्रिस्टल में नाइट क्लब में हुए विवाद में शामिल दो गे ने बेन स्टोक्स का बचाव किया है. इंग्लैंड के हरफनमौला स्टोक्स का अगले महीने से शुरू हो रही एशेज सीरीज में खेलना अभी तक तय नहीं है. इन दोनों लड़कों के मुताबिक उस रात स्टोक्स ने अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों से उन्हें बचाया था. एशेज की शुरुआत 23 नवंबर से होनी है.

Advertisement

कैमरे ने पकड़ी बेन स्टोक्स की सड़क पर 'फाइट', फुटेज हुए वायरल

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, दो गे लड़कों केई बैरी (26), बिली ओ कोनेल (20) ने दावा किया है कि स्टोक्स ने अपनी गिरफ्तारी के बाद जो बयान दिए हैं वह सही हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने समलैंगिक भेदभाव संबंधित टिप्पणी की थी जिसके बाद शुरू हुए झगड़े में स्टोक्स इन दोनों को बचाने के लिए कूदे थे.

बैरी और ओ कोनेल ने दावा किया है वह बेन और एलेक्स हेल्स से 24 सितंबर को नाइट क्लब में मिले थे और बेन उनके लिए ड्रिंक्स लेकर आए थे. इन दोनों लड़कों ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि ये दोनों क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

अखबर ने ओ कोनेल के हवाले से लिखा है, 'हम बेन के बहुत आभारी हैं कि वह हमारी मदद के लिए आगे आए. वह रियल हीरो हैं. बैरी को डर था कि उन पर हमला हो सकता है। अगर बेन नहीं आते तो हालात और बुरे हो सकते थे.'

Advertisement

बैरी ने कहा, 'मैं लड़ नहीं सकता और हम लड़ना भी नहीं चाहते थे. हम बड़ी बुरी स्थिति में फंस सकते थे. बेन वाकई में सभ्य पुरुष हैं.' उन्होंने कहा, 'जब हमें पता चला कि ये दोनों जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी हैं. तो हमें विश्वास नहीं हुआ. इसका पता हमें तब चला. जब इस सप्ताह पुलिस हमारे पास आई.'

दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया था. स्टोक्स को एशेज सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन इसी महीने की शुरुआत में जांच पूरी न होने तक उन्हें हटा दिया गया.

बेन के समर्थन में बिली ने कहा, 'बेन वाकई शानदार इंसान हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह एशेज में खेल सकें. इस विवाद के कारण अगर उनका करियर खराब होता है, तो यह काफी बुरा होगा. वह सिर्फ बैरी का बचाव कर रहे थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement