Advertisement

इंस्टा पर अपनी टॉपलेस फोटो के डिलीट होने से नाराज बेनाफ्शा सूनावाला, की शिकायत

बेनाफ्शा सूनावाला ने श‍िकायत की कि इंस्टाग्राम ने उनकी बोल्ड फोटो अकाउंट से हटा दी है. उन्होंने इसके पीछे कुछ यूजर्स के हाथ होने का भी आरोप लगाया है. बेनाफ्शा ने सोशल मीड‍िया पर इस बात की श‍िकायत की है.

बेनफ्शा सूनावाला बेनफ्शा सूनावाला
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं बेनाफ्शा सूनावाला ने हाल ही में बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा के साथ एक वीड‍ियो पोस्ट किया है. इस वीड‍ियो के साथ ही बेनाफ्शा ने श‍िकायत की कि इंस्टाग्राम ने उनकी बोल्ड फोटो अकाउंट से हटा दी है.

बेनाफ्शा ने लिखा- 'इंस्टाग्राम ने मेरी एक्स्ट्रा हॉट फोटो हटा दी है. वे मेरी एक्स्ट्रा हॉटनेस को बर्दाश्त नहीं कर पाए.' बेनफ्शा ने आगे यूजर्स पर भी आरोप लगाते हुए लिखा- 'मैं जानती हूं क‍ि आपमें से किसी ने रिपोर्ट किया होगा, लेक‍िन ठीक है, मैं इंतजार करूंगी उस दुनिया का जहां कोई आपको आपके स्किन कलर या कितना स्क‍िन आप दिखा रहे हो या दूसरी किसी आदर्शवादी नियमों जो कि खुद की जिंदगी से नफरत करने वाले लोगों द्वारा बनाए गए हों, के आधार पर आपको जज नहीं करता है.

Advertisement

'एक ऐसी दुनिया जहां आपके शरीर को एक सेक्सुअल ऑब्जेक्ट की तरह नहीं बल्क‍ि एक खूबसूरत शरीर के समान देखा जाता हो. मुझे एक ऐसा पर‍िवार मिला है जिनके साथ मैं इंस्टाग्राम पर क्यूट पोस्ट्स कर सकती हूं और मेरे साथी जो मुझसे बेहद प्यार करता है, मेरे हर काम, मेरी उपलब्धि पर उन्हें मुझपर गर्व होता है. और जब तक मेरे पास ये हैं मुझे ना किसी चीज की, ना किसी इंसान की जरूरत है. बाकी लोगों को ढेर सारा प्यार'.

फैंस ने क्या कहा?

इस बात पर बेनाफ्शा के फैंस ने उनका सपोर्ट किया है. एक फॉलोअर ने लिखा- 'आपको और सपोर्ट'. वहीं एक फॉलोअर ने तो उन्हें ट्विटर पर इसकी श‍िकायत करने की सलाह भी दे डाली. खैर, बेनाफ्शा ने अपनी नाराजगी बड़ी ही सहजता से लोगों के सामने रखी है.

Advertisement

गुलाबो सिताबो रिव्यू: लखनऊ के टुंडे कबाबों जैसे स्वाद वाली दो शेख चिल्लियों की कहानी

5 साल में पहली बार पत्नी के लिए शाहिद ने बनाया खाना, मीरा ने किया शेयर

बता दें प्रियांक और बेनाफ्शा ने इंस्टाग्राम के जर‍िए ही अपने रिलेशनश‍िप के बारे में लोगों को बताया था. प्रियांक ने बेनाफ्शा के गाल पर किस करते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था- 'कंफर्मेशन'. वहीं बेनाफ्शा ने भी प्रियांक के साथ एक रोमांट‍िक फोटो साझा कर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement