Advertisement

ममता के दिल्ली दौरे के बीच रानीगंज हिंसा पर केंद्र ने बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

हिंसा फैलने के बाद राज्य में जिस तरह की परिस्थिति बनी है उस पूरे मुद्दे पर केंद्र को ओर से रिपोर्ट तलब की गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से कहा है कि अगर उन्हें पैरामिलिट्री फोर्स की जरूरत है, तो वह मुहैया करा सकती है.

पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा पर मांगी रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा पर मांगी रिपोर्ट
कमलजीत संधू/इंद्रजीत कुंडू
  • नई दिल्ली/कोलकाता,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

राम नवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा का मुद्दा अब बड़ा होता जा रहा है. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. हिंसा फैलने के बाद राज्य में जिस तरह की परिस्थिति बनी है उस पूरे मुद्दे पर केंद्र को ओर से रिपोर्ट तलब की गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से कहा है कि अगर उन्हें पैरामिलिट्री फोर्स की जरूरत है, तो वह मुहैया करा सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि राम नवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के रानीगंज इलाके में जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच संघर्ष हुआ था. हिंसा के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीसरे फ्रंट की रचना को लेकर अभी दिल्ली में कई नेताओं के साथ बैठकें कर रही हैं.

क्या हुआ था?

25 मार्च को रामनवमी के मौके पर जुलूस को लेकर बर्धमान जिले के रानीगंज इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. हालात आगजनी और फायरिंग तक पहुंच गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने की बात सामने आई है. पुलिस ने अब तक हिंसा के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूरे सूबे में बीजेपी और उससे जुड़े हिंदुवादी संगठनों ने तलवार और दूसरे हथियारों के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया था.

Advertisement

सुप्रियो का ममता पर वार

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी इस मुद्दे पर ममता सरकार पर जवाब मांगा है. सुप्रियो ने इस संबंध में ट्वीट किया और लिखा कि वह जिहादी सरकार को दिखा देंगे कि बंगाल की आत्मा अभी जिंदा है. उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर सैकड़ों तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें से अगर 25 फीसदी भी सही निकलीं तो पता चलेगा कि हालात कितने खराब हैं. सुप्रियो ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की है.

बिहार में भी फैल रही है हिंसा

आपको बता दें कि रामनवमी के अवसर पर सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि बिहार में भी हिंसा हुई थी. बिहार के समस्तीपुर में भी दो गुट भिड़ गए थे. इसी के चलते भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं औरंगाबाद में भी रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हिंसा हुई थी. अब हालात नियंत्रण में है लेकिन हालात की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल और तमाम आला अफसर अभी भी यहां डेरा डाले हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement