
इस साल चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुकी बंगाली फिल्म जातीश्वर भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली आधिकारिक फिल्म हो सकती है.
फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने आज ट्वीट किया, 'धन्यवाद और गर्व है कि जातीश्वर की टीम की कड़ी मेहनत को उसका फल मिलने जा रहा है और यह ऑस्कर नामांकन के लिए चयनित होने जा रही है.'
जनवरी में रिलीज हुई जातीश्वर को आलोचकों की काफी सराहना मिली थी.