Advertisement

इस लड़के को US की 6 यूनिवर्सिटीजदेना चाहती हैं एडमिशन

बेंगलुरू के श्रीकर गोलापल्ली के एडमिशन के लिए अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटीज इंतजार कर रही हैं. दरअसल 23 साल के श्रीकर को यूएस की 6 यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन के लिए ऑफर दिया है.

Students Students
aajtak.in
  • बेंगलुरू,
  • 08 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

बेंगलुरू के श्रीकर गोलापल्ली के एडमिशन के लिए अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटीज इंतजार कर रही हैं. दरअसल 23 साल के श्रीकर को यूएस की 6 यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन के लिए ऑफर दिया है, लेकिन श्रीकर ने मास्टर्स इन पब्लिक एडमिस्ट्रेशन करने के लिए प्रिंसटन यूनिवर्सिटी को चुना है.

आपको बता दें कि श्रीकर मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. श्रीकर ने पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर के मार्गदर्शन में पॉलिटिक्स ऑफ पर्फोर्मेंस विषय पर स्टडी भी की है. इन स्टडी पेपर्स को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही जारी किया था. श्रीकर ने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के पब्लिक सेनिटेशन कार्यक्रम के लिए भी कई नीतियों को तैयार किया है.

Advertisement

यही नहीं इन यूनिवर्सिटीज ने श्रीकर की ट्यूशन फीस माफ करने और आर्थिक सहायता देने की भी बात कही है. इन यूनिवर्सिटीज में प्रिंस्टन, हावर्ड, मैक्सवेल इंस्टीट्यूट, ड्यूक, जॉर्जटाउन और कोलगेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं. लेकिन श्रीकर ने इन सभी यूनिवर्सिटीज के ऑफर को ठुकराते हुए प्रिंसटन यूनिवर्सिटी को चुना है. यह यूनिवर्सिटी श्रीकर को स्टाइपन भी देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement