Advertisement

ऐसा-वैसा नहीं है बंगलुरु का चरित्र, होम मिनिस्‍टर बोले- यह नहीं है नस्‍लीय हमला

परमेश्वरा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'बंगलुरु में तंजा‍निया की छात्रा के साथ जो घटना हुई है कांग्रेस पार्टी उसकी निंदा करती है.'

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरा कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरा
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में रविवार को तंजानिया की छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला सियासी महकमे में भी तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है, वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वरा का कहना है कि यह कहीं से नस्लवादी हमला नहीं है.

परमेश्वरा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'बंगलुरु में तंजा‍निया की छात्रा के साथ जो घटना हुई है कांग्रेस पार्टी उसकी निंदा करती है. यह नस्लवादी हमला नहीं है. नस्लीय हमले हों, ऐसा बंगलुरु का चरित्र नहीं है.' गृह मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बाहर से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है.

Advertisement

दूसरी ओर, भारत में तंजानिया के राजदूत जॉन डब्लूएच किजाजी ने कहा है कि हर कोई अपने अनुसार आकलन करने के हकदार है, लेकिन बंगलुरु में जो घटना हुई है वह 'मॉब जस्टि‍स' और नस्लवाद का एक तत्व है.

कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट तलब
तंजानियाई छात्रा के मामले में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट तलब कर ली है. इसके पहले कर्नाटक के होम मिनिस्‍टर ने कहा था कि हम इस केस की पल पल की रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को दे रहे हैं.

गृह मंत्री परमेश्वरा के प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें-

1) हम इस केस को गंभीरता से ले रहे हैं.
2) आज डीजीपी और कमिश्‍नर स्‍पॉट पर जाकर हालात का जायजा लेंगे.
3) यह रेसिस्‍ट अटैक नहीं है.
4) जा‍तीय हमले हों, ऐसा बेंगलुरु का चरित्र नहीं है.
5) बाहर से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर हैं. और हम इसे और मजबूत बनाने में लगे हैं.
6) कभी कभार छात्रों का पासपोर्ट एक्‍सपायर हो जाता है और वो यहां रुके रहते हैं. ऐसों केसों की हम जांच कर रहे हैं.
7) हम एक एक डेवलपमेंट की रिपोर्ट एमईए को लगातार दे रहे हैं.
8) केस सेंट्रल क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया है.

 

Advertisement

पांच लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने क्रिमिनल केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह घटना बंगलुरु में रविवार को हुई जब कुछ लोग एक विदेशी छात्रा की कार के नीचे आने से एक महिला की मौत को लेकर नाराज थे. उन्होंने पहले कार चला रहे एक दूसरे विदेशी छात्र की पिटाई की और उसकी कार को आग लगा दी. इस दौरान उन्होंने वहां से गुजरने वाली तंजानिया की छात्रा से बदसलूकी की, उसके कपड़े फाड़ दिए और पिटाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement