Advertisement

बंगलुरु: तंजानियन स्टूडेंट बदसलूकी केस में दो पुलिसवाले सस्पेंड

बंगलुरु पुलिस ने तंजानियन छात्रा से बदसलूकी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले ही पांच लोग पकड़े जा चुके हैं.

इस मामले में पहले ही पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं इस मामले में पहले ही पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं
परवेज़ सागर
  • बंगलुरु,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

बंगलुरु में तंजानियन छात्रा से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या अब बढ़कर नौ हो गई है. इस मामले में दो पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है. बंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एन. एस. मेघरिख ने शुक्रवार को बताया कि मामले में एक पुलिस कांस्टेबल और एक इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है.

Advertisement

बंगलुरु पुलिस के मुताबिक तंजानियन लड़की के साथ बदसलूकी करने के आरोप में शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब आरोपियों से उस शर्मनाक घटना के बारे में पूछताछ भी की जा रही है.

उधर, बंगलुरु में तंजानिया की लड़की से बदसलूकी के मामले की जांच के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से एक टीम भेजी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी थी.

बताते चलें कि बंगलुरु में रविवार को तंजानिया की छात्रा के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई थी. घटना तब हुई जब एक विदेशी छात्रा की कार के नीचे आने से एक महिला की मौत हो गई थी. नाराज लोगों ने पहले कार चला रहे एक विदेशी छात्र की पिटाई की और बाद में उसकी कार को आग के हवाले कर दिया था.

Advertisement

इसी दौरान भीड़ ने वहां से गुजरने वाली तंजानिया की एक छात्रा से बदसलूकी की थी, उसके कपड़े फाड़ दिए थे और सड़क पर ही उसकी पिटाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement