Advertisement

बलात्कार के आरोपी गुरु ने पोटेंसी टेस्ट से इनकार किया

एक जानी-मानी गायक के साथ बलात्कार करने के आरोपी कर्नाटक के शक्तिशाली धार्मिक गुरु राघवेश्वर भारती ने अपना मेडिकल टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है. बुधवार को विक्टोरिया अस्पताल में उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाना था.

धर्म गुरु राघवेश्वर भारती धर्म गुरु राघवेश्वर भारती
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

एक जानी-मानी गायक के साथ बलात्कार करने के आरोपी कर्नाटक के शक्तिशाली धार्मिक गुरु राघवेश्वर भारती ने अपना मेडिकल टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है. बुधवार को विक्टोरिया अस्पताल में उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाना था.
 
दरअसल, राघवेश्वर भारती ने चिकित्सा परीक्षण से छूट के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिलने की स्थिति में टेस्ट करना पडेगा. इस संबंध में भारती की तरफ से विश्वेश्वतीर्था ने सीआईडी और पुलिस को संदेश देते हुए कहा कि गुरु के लिए पोटेंसी टेस्ट की कोई आवश्यकता नहीं हैं. इस समय वह एक विशेष पूजा के काम में व्यस्त हैं.
 
भारती के सेक्रेटरी मोहन भास्कर हेगड़े ने बताया कि हमारी तरफ से चिकित्सा परीक्षण रद्द करने के लिए सीआईडी ​​और पुलिस से अनुरोध किया गया था. क्योंकि यह "अनावश्यक" है. सीआईडी के कहे अनुसार गुरुजी पहले ही सभी चिकित्सा परीक्षण करा चुके हैं. अब उनके पोटेंसी टेस्ट की ज़रूरत नहीं है.

हालांकि, सीआईडी ​​और पुलिस इस संबंध में अगले आदेशों का इंतजार कर रही है. हालात बेकाबू हो जाने पर पुलिस बलात्कार के आरोपी इस धार्मिक गुरु को गिरफ्तार कर जबरन उसका पोटेंसी टेस्ट कराने के लिए मजबूर हो सकती है. सीआईडी ​इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए बुधवार को पूरा दिन इंतजार करेगी. उसके बाद अगली रणनीति पर काम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement