Advertisement

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लूर (CMC)

इस प्रतिष्ठित संस्थान ने 1978 में भारत के पहले नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत की थी. यह 1948 में लेप्रसी (कुष्ठ) की रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी करने वाला दुनिया का पहला इंस्टीट्यूट था.

Christian Medical College and Hospital, Vellore Christian Medical College and Hospital, Vellore
aajtak.in
  • ,
  • 23 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

संस्‍थान का नाम: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्‍लूर (CMC)

संस्‍थान का विवरण: इस प्रतिष्ठित संस्थान ने 1978 में भारत के पहले नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत की थी. यह 1948 में लेप्रसी (कुष्ठ) की रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी करने वाला दुनिया का पहला इंस्टीट्यूट था. इसने देश में पहली बार सफल ओपन हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट को भी अंजाम दिया था. इंडिया टुडे-नील्‍सन सर्वे 2014 में इस कॉलेज को भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज में से दूसरा स्‍थान दिया गया है.

Advertisement

पता: इडा स्कुडररोड, वेल्लोर, तमिलनाडू- 632009
वेबसाइट: http://www.cmch-vellore.edu/
फोन: 0416-2232054
ईमेल: directorate@cmcvellore.ac.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement