Advertisement

Photo of the Day: स्ट्रीट वॉक पर सोनम-आनंद, यूं की मस्ती

सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने सोनम संग एक नई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आनंद को सोनम संग एक खूबसूरत स्ट्रीट पर मौज मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर पर आनंद आहूजा ने मजेदार कैप्शन भी दिया है.

आनंद आहूजा और सोनम कपूर आनंद आहूजा और सोनम कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने सोनम संग एक नई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आनंद को सोनम संग एक खूबसूरत स्ट्रीट पर मौज मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर पर आनंद आहूजा ने मजेदार कैप्शन भी दिया है.

वीरे दी वेडिंग सच्चाई के करीब, असल जिंदगी में भी हम पीते हैं और गाली देते हैं: सोनम कपूर

Advertisement

अक्सर आनंद को सोनम की बेहतरीन तस्वीरों को शेयर करते हुए देखा गया है. अब उनके इंस्टाग्राप पर पोस्ट की गई नई फोटोज चर्चाओं में है. खास वजह ये भी है कि इससे पहले आनंद ने सोनम संग बिताए जितने भी शानदार पल फैन्स संग शेयर किए हैं उनमें दोनों का फॉर्मल कपल लुक नजर आया है. लेकिन लेटेस्ट तस्वीरों में आनंद सोनम के साथ विदेश में किसी खास जगह पर टहलते हुए खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.

आनंद ने कैप्शन में लिखा है, 'कूल या कूल नहीं...' anandahujaCool 👉🏼 Not Cool ... 😂 #SunYAY ... #everydayphenomenal #bhaneonnike #bhaneonadi. आनंद ने इसे शेयर करते हुए सवाल लहजे में पूछा है- कूल या कूल नहीं. इस पोस्ट पर सोनम ने जवाब में लिखा है- 'मैं हमेशा कूल रहती हूं'.

एयरपोर्ट पर पति आनंद संग साड़ी पहने पहुंचीं सोनम, PHOTOS

Advertisement

आनंद ने सोनम संग इस स्ट्रीट वॉक की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले भी आनंद सोनम के साथ इसी आउटिंग की तस्वीर को शेयर करते हुए एक शानदार पोएट्री (कविता) पोस्ट की थी. ये इस तरह है-The meaning & notion behind #everydayphenomenal is best described by this poem, one of my favorites, below:••• “Who has not found the heaven belowWill fail of it above.God's residence is next to mineHis furniture is love.”#EmilyDickinson•••

#MahatmaGandhi taught us that our words become our actions which in turn become our habits, our values and ultimately our destiny. #EverydayPhenomenal reminds @sonamkapoor of the importance of appreciation, positivity, and gratitude...that happiness is not something you get, it’s something you are. #EverydayPhenomenal #fbf 📸@faraz_khalid @noon

आनंद ही नहीं सोनम भी पति संग फोटो शेयर करने का मौका नहीं गंवाती एक दिन पहले ही उन्होंने आनंद को हैंडसम हसबैंड बताते हुए अपनी रोमांटिक गैलरी से ये तस्वीर शेयर की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement