Advertisement

अंगूरी भाभी को मिला वैलेंटाइन का सरप्राइज

वैलेंटाइन डे के मौके पर कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में आने वाला है प्‍यार वाला ट्विस्‍ट. तिवारी जी अंगूरी भाभी को सरप्राइज देंगे.

'भाभी जी घर पर हैं' में आने वाला है प्‍यार वाला ट्विस्‍ट 'भाभी जी घर पर हैं' में आने वाला है प्‍यार वाला ट्विस्‍ट
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में आने वाला है प्‍यार वाला ट्विस्‍ट. दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना चुका यह शो और इसके किरदार अब घर-घर में मशहूर हो चुके हैं.

वैलेंटाइन डे के मौके पर शो में एक नया कॉमेडी ड्रामा दिखाने की प्‍लानिंग भी हो चुकी है. अंगूरी भाभी और तिवारी जी की लाइफ में आ गया है कोई तीसरा जो उनके रिश्‍ते को तोड़ने का प्‍लान बना रहा है. कोई है जो तिवारी जी को खून भरे खत लिख रहा है. ऐसा ही एक खत लग जाता है अंगूरी भाभी के हाथ में और उसे पढ़ने के बाद वह हो जाती हैं तिवारी जी से नाराज.

Advertisement

तिवारी जी इस अंजान प्रेमिका से परेशान हैं और उनकी पगली यानि की अंगूरी भाभी को मनाने के लिए वह सरप्राइज प्‍लान करते हैं. फूलों और गुब्‍बारों से सजा उनका घर और केक की मिठास में अंगूरी भाभी सौतन की बात को भूल जाती हैं.

सास, बहू और बेटियां की टीम ने इस शो के सेट पर पहुंच कर की इस सीरियल के किरदारों से बात. आगे क्‍या हुआ देखिए इस
वीडियो में:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement