Advertisement

ममता पर भारी पड़े संस्कार, भाभो ने किया अपना जुर्म कुबूल!

जिसने औरत की मर्यादा का रखा मान, जिसने नहीं किया समझौता नारी के सम्मान का, ये है टीवी की मदर इंडिया.

सीरियल दीया और बाती सीरियल दीया और बाती
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

जिसने औरत की मर्यादा का रखा मान, जिसने नहीं किया समझौता नारी के सम्मान का, ये है टीवी की मदर इंडिया. हमेशा सही का साथ देने वाली भाभो मां ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जंग अगर अपनों और संस्कारों के बीच हो तो भी भाभो के लिए संस्कार ही ऊपर हैं. तभी भरी अदालत में भाभो ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

Advertisement

भाभो ने बताया कि एक औरत की इज्जत बहुत नाजुक होती है. मैं एक औरत होते हुए किसी दूसरी औरत की इज्जत नीलाम होते हुए नहीं देख सकती थी इसलिए मैं चुप थी. आज जब मेरा बेटा मुसिबत में है तो उसे बचाने के लिए मुझे सामने आना ही पड़ा.

जब भाभो के बेटे सूरज की जान का सवाल आया तो भाभो ने भरी अदालत में अपना जुर्म कुबूल कर लिया. भाभो ने सबको बता दिया कि उनके छोटे बेटे मोहित का कातिल कोई और नहीं बल्कि खुद भाभो ही हैं.

कैमरे के सामने भाभो की एक्टिंग देख आप लोग भी दंग रह जाएंगे और अपनी आंखों को नम होने से नहीं रोक पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement