Advertisement

'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने कान फेस्टिवल में की शिरकत

'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी के किरदार से सबका दिल जीत चुकी सौम्या टंडन ने 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की.

सौम्या टंडन सौम्या टंडन
स्वाति गुप्ता
  • कान्स,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए लोकप्रिय टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग से ब्रेक लिया है. प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'कान फेस्टिवल के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने सीरियल की शूटिंग कर पूरी कर ली है. सौम्या ने कान फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement

सूत्र ने बताया, 'सौम्या 108mb नाम की वेबसाइट की ओनर भी हैं. वह खुद को हर तरह के सिनेमा का फैन मानती हैं, उनका मानना है कि कान दुनिया भर के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का फेस्टिवल है.' हालांकि, सौम्या फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर नहीं दिखाई देंगी.

कान में ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप जैसी लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों ने पहले ही भारत को गौरवान्वित किया है. टीवी पर प्रसारित होने वाले 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल में में आसिफ शेख, रोहिताश गौड़ और शुभांगी अत्रे जैसे कलाकार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement