Advertisement

'भाबीजी घर पर हैं' के इस एक्टर को सैक्रेड गेम्स 2 में मिला रोल

भाबीजी घर पर हैं में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज में काम मिला है.

एक्टर सानंद वर्मा एक्टर सानंद वर्मा
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा को सैक्रेड गेम्स 2 में काम मिला है. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित नेटफ्लिक्स की मशहूर वेबसीरीज 'सैक्रेड गेम्स' का पहला सीजन 6 जुलाई को आया था. यह वेब सीरीज काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई थी और अब दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में सक्सेना जी का किरदार निभाने वाले सानंद को सैक्रेड गेम्स में एक अहम किरदार निभाने का मौका मिलेगा. भाबीजी घर पर हैं में बहुत फनी कैरेक्टर प्ले करने वाले सानंद अनुराग की वेब सीरीज में निगेटिव रोल प्ले करेंगे. जाहिर तौर पर दर्शकों के लिए यह अपने आप में नई बात होगी.

खबर के मुताबिक वेब सीरीज के दूसरे पार्ट के लिए शूटिंग इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. स्पॉटबॉय से बातचीत में सानंद ने कहा, "मैं खुद को एक विशुद्ध कलाकार के तौर पर देखता हूं, और पूरे समर्पण के साथ अपने काम में कामयाब होने की कोशिश करता हूं. यह मेरी महत्वाकांक्षा और जोश ही तो है जिसके चलते मैं एक्टिंग के लिए प्रेरित होता हूं और नए-नए किरदार आजमाने की कोशिश करता हूं."

Advertisement

सानंद ने कहा, "मैं किसी एक किरदार या किसी एक जेनर से जुड़ कर नहीं रहना चाहता. मेरा मानना है कि खुद को टीवी या फिल्मों तक सीमित करके रख लेना आपको एक कलाकार के तौर पर प्रतिबंधित करता है." सानंद ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक फनी लेकिन निगेटिव कैरेक्टर होगा. अनुराग कश्यप के बारे में सानंद ने कहा, "वह मेरे ड्रीम डायरेक्टर हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता था और मैं हमेशा से उनकी फिल्मों के चुनाव को लेकर प्रभावित रहा हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement