Advertisement

दिल्ली में लगे पोस्टर, 1 अप्रैल यानी केजरीवाल दिवस

एक अप्रैल की तारीख को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर भगत सिंह क्रांति सेना ने पोस्टर लगाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

भगत सिंह क्रांति सेना का पोस्टर भगत सिंह क्रांति सेना का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

एक अप्रैल की तारीख को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर लगाकर भगत सिंह क्रांति सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. पोस्टर के जरिए क्रांति सेना ने एक अप्रैल को 'केजरीवाल दिवस' बताया है.

मंगलवार देर रात लगाए गए इन पोस्टरों में अरविंद केजरवील की एक तस्वीर भी है. जिसके साथ लिखा गया है, 'आप सभी दिल्लीवासियों को 1 अप्रैल केजरीवाल दिवस की हार्दिक बधाई'. पोस्टर में केजरीवाल की जो तस्वीर है, उसमें में वह राजघाट पर बैठे हैं. यह तस्वीर उस दिन की है, जब एक रैली के दौरान केजरीवाल को दिल्ली में थप्पड़ मारा गया था और जिसके बाद वह राजघाट पर जाकर मौन बैठे थे.

Advertisement

गौरतलब है कि भगत सिंह क्रां‍ति सेना की ओर से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर यह पहला हमला नहीं है. इससे पहले कश्मीर मुद्दे पर प्रशांत भूषण के जनमत संग्रह संबंधी बयान पर जिस शख्स ने भूषण के ऑफिस में घुसकर उनसे मारपीट की थी, वह भी भगत सिंह क्रांति सेना से ही ताल्लुक रखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement