Advertisement

ऑडियो टेप सामने आने के बाद भगवंत मान ने दिल्ली आकर खाई वफादारी की कसम

आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने अपने कथित ऑडियो क्लिप पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी केजरीवाल से कोई नाराजगी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से उनसे कोई सफाई नहीं मांगी गई है. भगवंत मान ने कहा मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने अपने कथित ऑडियो क्लिप पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी केजरीवाल से कोई नाराजगी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से उनसे कोई सफाई नहीं मांगी गई है. भगवंत मान ने कहा मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.


कथि‍त ऑडियो क्लि‍प वायरल होने के बाद दिल्ली पहुंचे आप सांसद भगवंत मान ने बताया कि उस टेप में केजरीवाल का कहीं नाम नहीं है. मैं तो उस टेप में धर्मवीर गांधी से इस बात पर चर्चा कर रहा हूं कि जो गुटबाजी पंजाब में चल रही है उसे हमें दिल्ली को बताना चाहिए.

Advertisement

प्रशांत भूषण का हमला
प्रशांत भूषण ने कहा है कि डॉ. गांधी और खालसा के निकलने के बाद भगवंत मान को बर्दाश्त करना पार्टी की मजबूरी हो गया है. हाई कमान को भला-बुरा कहना दिखाता है कि पंजाब में दिवालियापन है.

ऑडियो क्लि‍प से मचा बवाल
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में पहले से चल रही उथल-पुथल के बीच अब पार्टी सांसद भगवंत मान का कथि‍त ऑडियो क्लि‍प वायरल हो गया है. इस टेप में वह पार्टी प्रमुख केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. क्लिप में भगवंत कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल तिकड़म करते हैं और पंजाब में दिल्ली से नेता थोपे जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो टेप को भगवंत मान और पार्टी के निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी की बातचीत बताया जा रहा है. बातचीत में भगवंत मान भी पार्टी आलाकमान से खफा नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि‍ नहीं हुई है कि टेप में आवाज मान की ही है. टेप में मान और धर्मवीर गांधी ने दिल्ली से पंजाब की राजनीति को चलाने, पंजाब के चारों सांसदों को नजरअंदाज कर राज्य की बागडोर को अनजान लोगों के हाथ में सौंपे जाने का विरोध किया है.

ऑडियो टेप के बारे में धर्मवीर गांधी कहते हैं कि उनकी और मान के बीच यह बातचीत फरवरी महीने की है. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि, गांधी ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि उन्होंने इस बातचीत को रिकॉर्ड नहीं किया.

AAP ने किया खारिज
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए ऑडियो टेप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह संपादित किए गए ऑडियो और वीडियो क्लि‍प कोई नई बात नहीं हैं. लोगों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement