Advertisement

विधानसभा उपचुनाव: BJP ने तय किए UP के उम्मीदवार, इन राज्यों की लिस्ट भी जारी

भारतीय जनता पार्टीने अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की सीटों पर होने वाले उपचुनावों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा (फाइल फोटो-एएनआई) बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा (फाइल फोटो-एएनआई)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

  • उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 32 नामों का किया ऐलान
  • यूपी से 10 कैंडिडेट के नाम का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की सीटों पर होने वाले उपचुनावों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.

Advertisement

बीजेपी ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने लखनऊ कैंट से सुरेंद्र तिवारी को टिकट दिया है, कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट से सुरेंद्र मैथानी को टिकट दिया गया है.  

बता दें कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिए  21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे. यूपी के अलावा असम, तेलंगाना, सिक्किम, पंजाब केरल राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

रविवार को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी मुख्यालय पर शाम लगभग  चार बजे केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी. CEC से पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों की सूची पर अलग-अलग कोर कमेटी की  बैठक भी होगी. CEC की बैठक खत्म होने के बाद आज ही देर रात तक दोनों राज्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement