
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीरी फोर्ट सभागार में आयोजित
एक गरिमापूर्ण समारोह में कई लेखकों और पत्रकारों को वर्ष 2011
और 2012 के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया. पुस्तक ऑनलाइन मीडिया के
लिए आजतक वेबसाइट के हेड सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया.
जावड़ेकर ने पत्रकारिता एवं जनसंचार वर्ग में 75 हजार रुपये का पहला पुरस्कार 2011 के लिए श्रीधर को उनकी पुस्तक 'पहला संपादकीय' के लिए दिया जबकि 2012 के लिए पहला पुरस्कार विजया लक्ष्मी सिन्हा को उनकी पुस्तक 'मैंने आवाज को देखा है' के लिए दिया गया.
टीवी पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल को उनकी पुस्तक 'टेलीविजन की भाषा' के लिए वर्ष 2011 के लिए 50 हजार रुपये का दूसरा पुरस्कार दिया गया जबकि 2012 के लिए यह पुरस्कार राजस्थान के लेखक माधव हाडा को उनकी पुस्तक 'सीढ़ियां चढ़ता मीडिया' के लिए दिया गया. वर्ष 2011 में पत्रकारिता एवं जनसंचार वर्ग का 40 हजार रुपये का तीसरा पुरस्कार संतोष कुमार निर्मल को उनकी पुस्तक 'फिल्में और प्रचार: तब से अब तक' के लिए दिया गया जबकि सुरेश कुमार को उनकी पुस्तक 'आॅनलाइन मीडिया' के लिए 2012 के इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
aajtak.in के डिप्टी एडिटर सुरेश कुमार को उनकी पहली पुस्तक 'इंटरनेट पत्रकारिता' के लिए भी 2002 में भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.