Advertisement

वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एयरटेल को भारी नुकसान, कमाई में 76.5 फीसदी की गिरावट

भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2017-28 की दूसरी तिमाही में कमाई में 76.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के बयान के मुताबिक एयरटेल ने चाल वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 343 करोड़ रुपये का फायदा कमाया.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद वैसे तो लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान हुआ है. लेकिन इनमें से कुछ बंद हो गई या मर्ज हो गई. मार्केट में टिकी हुई है देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी एयरटेल. एक्स्पर्स्ु का मानना है कि एयरटेल ऐसी कंपनी है जिसे जियो की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2017-28 की दूसरी तिमाही में कमाई में 76.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है . कंपनी के बयान के मुताबिक एयरटेल ने चाल वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 343 करोड़ रुपये का फायदा कमाया. जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी की कमाई 1,431 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

एयरटेल के मैनैजिंग डायरेक्टर और सीईओ गोपाल वित्तल ने कहा है, ‘राजस्व में दोहरे अंकों की गिरावट के कारण उद्योग वित्तीय तनाव में है और आगे आईयूसी (इंटर-कनेक्शन यूजेज चार्ज) में कमी से आगे यह और बढ़ेगा. इससे ऑपरेटरों के समेकन को बल मिलेगा, जैसा हमने हाल ही में देखा है.’

हालांकि कंपनी के मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में भी 33.6 फीसदी की बढ़ोतीर हुई है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये 4.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.52 करोड़ रुपये हो गई.

उन्होंने आगे कहा, "एयरटेल इस प्रतिस्पर्धी माहौल में बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करके तथा डेटा क्षमता में बढ़ोतरी के लिए रणनीतिक निवेश के माध्यम से राजस्व की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के अपने लक्ष्य के प्रति बचनबद्ध है’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement