Advertisement

योगी सरकार पर इस कैबिनेट मंत्री ने बोला हमला, पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया

बनारस में महाराज सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में मंडल स्तरीय सम्मलेन में राजभर ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है, बल्कि बढ़ा ही है. 

ओम प्रकाश राजभर ओम प्रकाश राजभर
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

10 महीने के भीतर ही योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने बागी तेवर अख्तियार कर लिया है. भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बगावती तेवर दिखाए हैं. उन्होंने न सिर्फ योगी सरकार पर बल्कि पीएम मोदी पर भी इशारों में हमला किया.

बनारस में महाराज सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में मंडल स्तरीय सम्मलेन में राजभर ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है, बल्कि बढ़ा ही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार पिछड़े और गरीबों के बूते बनी है. अगर आपने उनसे वोट लिया है तो उन्हें अधिकार भी देने होंगे. अगर गरीब-पिछड़ों के अधिकारों के लिए मुझे जान भी देनी पड़ी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.  

Advertisement
गठबंधन धर्म की दुहाई देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे इस धर्म को नहीं निभाएंगे तो मैं भी गठबंधन धर्म नहीं निभाऊंगा. राजभर ने कहा कि ये मुझे मंत्रिमंडल से निकालने के नाम पर डराने की कोशिश करते हैं. मैं किसी से नहीं डरता. मैं हर समय अपने अटैची में इस्तीफा लेकर चलता हूं.

उन्होंने कहा कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में केंद्र तथा राज्य सरकार में भ्रष्टाचार बेहद कम हो गया. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. पहले 500 रुपए का भ्रष्टाचार होता था, लेकिन अब तो पांच हजार रुपए का हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement