Advertisement

आतंकी यासीन भटकल को जेल से भगाने की फिराक में है ISIS

इंडियन मुजाहिदीन का पूर्व सरगना यासीन भटकल हैदरबाद जेल से भागने की योजना बना रहा है. जेल से हुई बातचीत के इंटेरसेप्शन में ये खुलासा हुआ है.

यासीन भटकल  (फाइल फोटो) यासीन भटकल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

इंडियन मुजाहिदीन का पूर्व सरगना यासीन भटकल हैदरबाद जेल से भागने की योजना बना रहा है. जेल से हुई बातचीत के इंटेरसेप्शन में ये खुलासा हुआ है. यासीन ने जेल से अपनी पत्नी को फोन कर ये बात कही. जेल से फरारी के काम में उसकी मदद कर रहा है खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS.

5 मिनट की इस बातचीत जैसे ही आम हुई, सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए. भटकल अपनी पत्नी जाहिदा से कह रहा था कि दमिश्क से लोग मदद कर रहे हैं और मैं जल्द हैदराबाद रिहा हो जाऊंगा. दमिश्क सीरिया की राजधानी है, जिसके अधिकांश हिस्सों पर ISIS का नियंत्रण है.

Advertisement

पता लगा है की भटकल ने करीब 10 कॉल अपनी बीवी जाहिदा को किए थे. जाहिदा दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement