Advertisement

केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना को मिली जमानत

बीते रविवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड इवन ट्रायल की सफलता पर बधाई कार्यक्रम के दौरान भावना अरोड़ा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी.

आम आदमी सेना की भावना अरोड़ा आम आदमी सेना की भावना अरोड़ा
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी है. मंगलवार को इसी अदालत ने आम आदमी सेना की पंजाब प्रभारी भावना को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 186, 353 और 355 के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते रविवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड इवन ट्रायल की सफलता पर बधाई कार्यक्रम के दौरान भावना अरोड़ा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी. भावना ने सीएम पर स्याही फेंकने के साथ ही मंच के पास कुछ पर्चे भी फेंके थे. उन्होंने दिल्ली सरकार पर सीएनजी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुख्ता सबूत होने की बात भी कही थी.

बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप
स्याही कांड के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे बीजेपी और दिल्ली पुलिस का हाथ है. सिसोदिया ने यहां तक कहा कि यह केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर हमले की साजिश है और मुख्यमंत्री की जान भी जा सकती है. घटना के बाद सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पुलिस ने इतना बड़ा आयोजन होने के बावजूद कोई सुरक्षा प्रदान नहीं थी.

Advertisement

दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरन 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे. दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि सीएम केजरीवाल को दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरी सुरक्षा दी गई थी. बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement