यूनिफाइड पेंमेंट इंटरफेस (UPI) बेस्ड पेमेंट BHIM ऐप पिछले महीने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
(NCPI) के द्वारा लॉन्च किया गया था. इस ऐप को नया अपडेट v1.2 मिला है. जिसमें नए फीचर ऐड किए गए हैं. ये
ऐप अभी केवल एंड्राइड पर ही मौजूद है.
हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अब ऐप में सात नए भाषाएं जोड़ी गई है. जोड़ी गई भाषाएं- ओड़िया, बंगाली, तमिल,
तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और गुजराती.
ऐप में पेमेंट ऑप्शन के लिए 'पे टू आधार नंबर' को ऐड किया गया है. जिससे ग्राहक अब रिसीवर के बैंक अकाउंट से
जुड़े हूए आधार नंबर पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
नए ऐप में 'स्पैम रिपोर्ट' का फीचर जोड़ा गया है. जिससे यूजर पैसों के लिए आने वाले अनजान रिक्वेस्ट को ब्लॉक कर
सकेंगे.
इसके साथ ही अपडेट में कस्टमर रिड्रेसल मैकेनिज्म को भी जोड़ा गया है.