Advertisement

भीमा-कोरेगांव हिंसा: रोमिला थापर की याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई

बहुचर्चित भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगा. ये याचिका रोमिला थापर द्वारा दाखिल की गई है.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो, रॉयटर्स) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो, रॉयटर्स)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में हुई भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट आज रोमिला थापर द्वारा दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगा.

ये मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ सुनेगी. बुधवार को ही वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में इस पर जल्द सुनवाई की अपील की थी.

Advertisement

आपको बता दें कि अपने पिछले फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एसआईटी जांच से इनकार कर दिया था. सर्वोच्च अदालत ने पुणे पुलिस को ही इस मामले की जांच आगे बढ़ाने को कहा था. इसी फैसले पर रोमिला थापर ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी.

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच बढ़ाने के लिए निचली अदालत के फैसले को गलत ठहराते हुए निरस्त कर दिया था. इसी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. SC इसपर 29 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

गौरतलब है कि भीमा कोरेगांव में 1 जनवरी को हिंसा हुई थी. जिसकी जांच काफी लंबी चली और बाद में कई तार जुड़ते चले गए. यहां तक कि ये मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश तक जुड़ गया था.

Advertisement

इसी मामले की जांच करते हुए पुणे पुलिस ने पांच वामपंथी विचारकों को हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें नजरबंद कर दिया गया था. पांचों कार्यकर्ता वरवरा राव, अरुण फरेरा, वरनॉन गोंजाल्विस, सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा 29 अगस्त से अपने-अपने घरों में नजरबंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement