Advertisement

'डायन' बनी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बोलीं- इसी का था इंतजार

बिग बॉस 10 में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इनदिनों टीवी शो 'नजर' में अपने डायन के किरदार को लेकर चर्चा में हैं. शो में डायन का रोल करने को लेकर मोनालिसा ने कहा है कि उन्हें इसी तरह के रोल की तलाश थी.

 मोनालिसा मोनालिसा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

टीवी शो 'नजर' में डायन का किरदार निभा रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने कहा कि वह लंबे समय से टीवी पर नेगेटिव किरदार निभाने का मौका मिलने का इंतजार कर रही थीं.

ग्लैमरस है मोनालिसा का डायन Look, आज से लगेगी 'नजर'

यह पूछे जाने पर कि वह डायन का किरदार निभाने के लिए क्यों राजी हुईं? मेनालिसा ने जवाब में कहा, 'इस सीरियल का विषय मुझे बहुत मजेदार और रोमांचक लगा, जो किसी दूसरी दुनिया के लोगों के बारे में बात करता है और यह भी दिखाता है कि हमारी जिंदगी पर इस तरह की शक्तियां क्या प्रभाव डालती हैं.'

Advertisement

मोनालिसा ने कहा, 'मैंने पहले कभी इस तरह के शो में काम नहीं किया है और एक एक्ट्रेस के रूप में मैं ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़कर बेहद खुश हूं.'

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का वीडियो वायरल, दिखीं बोल्ड अंदाज में

स्टार प्लस पर ऑन एयर होने वाले इस नए टीवी शो को लेकर मोनालिसा ने ये भी कहा, 'इस सीरियल में मेरा किरदार एक डायन का है और इससे पहले मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया. मैं बहुत दिनों से नेगेटिव राले निभाना चाहती थी और 'नजर' ने मुझे यह मौका दिया. इसके लिए शुक्रिया.'

'बिग बॉस 10' का हिस्सा रह चुकी मोनालिसा का असल नाम अंतरा विश्वास है. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement