Advertisement

'राज तिलक' में नजर आएगा ये भोजपुरी सुपरस्टार

भोजपुरी फिल्म डमरू के निर्माता प्रदीप शर्मा और लेखक- निर्देशक रजनीश मिश्रा की जोड़ी अब भोजपुरी के चॉकलेटी हीरो अरविंद अकेला के साथ फिल्म  'राज तिलक' में काम करने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग भव्‍य मुहूर्त के साथ वाराणसी के अकौढ़ा में शुरू हुई.

राज तिलक राज तिलक
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

भोजपुरी फिल्म डमरू के निर्माता प्रदीप शर्मा और लेखक- निर्देशक रजनीश मिश्रा की जोड़ी अब भोजपुरी के चॉकलेटी हीरो अरविंद अकेला के साथ फिल्म  'राज तिलक' में काम करने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग भव्‍य मुहूर्त के साथ वाराणसी के अकौढ़ा में शुरू हुई.

मुहूर्त अकौढ़ा के प्रमुख सत्‍येंद्र सिं‍ह के आवास पर हुआ, जहां  मुहूर्त क्‍लेपिंग फिल्‍म की सह-निर्माता अनिता शर्मा द्वारा की गई. फिल्‍म का निर्माण बाबा मोशन पिक्‍चर्स प्रा. लि. कर रहे हैं.

Advertisement

एक और विंक वीड‍ियो वायरल, क्‍या भोजपुरी की प्रिया प्रकाश हैं तनु?

'राज तिलक' के मुहूर्त के मौके पर लेखक–निर्देशक रजनीश मिश्रा ने बताया, ‘राज तिलक’ हेल्‍दी एंटरटेंमेंट वाली संपूर्ण पारिवारिक फिल्‍म है और इसकी कहानी संस्‍कार और संस्‍कृति के इर्द गिर्द घूमती है. ‘राज तिलक’ एक गांव की कहानी है, जो मेरी पिछली फिल्‍मों से अलग है. ‘राज तिलक’ की कहानी दर्शकों को फिल्‍म से जोड़ेगी.

उन्‍होंने कहा, मेरा मानना है कि जब कहानी लोगों के बीच की होगी और उसमें भोजपुरिया समाज और परंपराओं को दिखाया जायेगा, तब लोग फिल्‍म को पसंद करेंगे ही. हमने यही किया है और अन्‍य फिल्‍मों से हटकर हमने भोजपुरी इंडस्‍ट्री में एक नए ट्रेंड का आरंभ किया है, जिससे मास ऑडियंस का भोजपुरी के प्रति आकर्षण बढ़ा है.

भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन स‍िंह की नई फिल्म, इसल‍िए सीक्रेट रखा है टाइटल

Advertisement

बता दें कि फिल्‍म ‘राज तिलक’ की कास्टिंग में रजनीश मिश्रा ने काफी बदलाव किए हैं. अब तक रजनीश मिश्रा ने अपनी सभी फिल्‍में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को लेकर बनाई थी. इस बार उनकी फिल्‍म ‘राज तिलक’ में  अरविंद अकेला कल्‍लू मुख्य अभिनेता होंगे. कल्‍लू के अलावा अवधेश मिश्रा, पदम सिंह, संजय पांडेय, सुशील सिंह, आनंद मोहन, देव सिंह, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनालिका, ज्योति पांडेय, अनिता रावत, पप्पू यादव, अरुण सिंह (भोजपुरिया काका) और राजीव यादव जैसे एक्टर अपने अभिनय की छाप छोड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement