Advertisement

कोरोना पर भोजपुरी रैप सॉन्ग वायरल, PM मोदी की आवाज भी शामिल, देखें वीडियो

Bhojpuri RAP Song Coronavirus Viral: कोरोना को लेकर बनाया गया एक भोजपुरी 'रैप सॉन्ग' वायरल हो रहा है. इस गाने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वो कोरोना वायरस को लेकर संदेश देते हैं.

Bhojpuri RAP Song Viral (CORONA VIRUS SONG VIRAL) Bhojpuri RAP Song Viral (CORONA VIRUS SONG VIRAL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

कोरोना काल में दुनिया पर नकारात्मकता का साया है. लोगों में निराशा देखी जा रही है, ऐसे में ऊर्जा का एक बेहतर श्रोत संगीत है. सलमान खान जैसे बड़े कलाकार हों या फिर छोटे कलाकार, कोरोना काल में लोगों को संगीत के जरिए मनोरंजन और जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

पिछले एक महीने में कई भाषाओं में कोरोना वायरस को लेकर गाने बनाए गए और वायरल भी हुए. भोजपुरी भाषा में कोरोना से संबंधित गानों की भरमार देखी गई. हालांकि, वर्तमान में कोरोना को लेकर बनाया गया एक भोजपुरी 'रैप सॉन्ग' वायरल हो रहा है. इस गाने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वो कोरोना वायरस को लेकर संदेश देते हैं.

Advertisement

इस रैप सॉन्ग के साथ कुछ युवाओं के ग्रुप ने भोजपुरी में नए प्रयोग की शुरुआत की है. भोजपुरी में रैप.... सुनकर थोड़ा अटपटा लगेगा क्योंकि भोजपुरी गानों में इस तरह का प्रयोग न के बराबर हुआ है. अगर ठीक तरीके से कहें तो भोजपुरी में रैप का कॉन्सेप्ट ही नहीं है.

रिलीज होते ही खेसारी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

इस रैप सॉन्ग को लिखने वाले ऋषि राज कहते हैं, 'हमारे ग्रुप ने रैप के ज़रिए भोजपुरी में शामिल अश्लीलता के खिलाफ लड़ते हुए एक मैसेज देने की कोशिश की है.' इस रैप सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से लेकर, चीन की चालाकी, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की सज़ा और कोरोना की गंभीरता पर बात कही गई है.

देखिए कोरोना पर भोजपुरी रैप सॉन्ग का वायरल हो रहा वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement