Advertisement

भूमि ने कपिल को कर दिया प्रपोज, कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

कपिल ने भूमि से पूछा कि आप अपने लिए कैसा पार्टनर चाहती हैं ? इस पर भूमि ने कहा कि  वो मेरी सारी कमियों को अपना ले और मैं भी उनकी कमियों को स्वीकार कर सकूं और जिस तरह से आप मुझे देखते हैं तो मुझे लगता है कि कपिल आप मुझे मेरी कमियों के साथ अपना सकते हैं.

फिल्म बाला की स्टार कास्ट फिल्म बाला की स्टार कास्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

दि कपिल शर्मा शो में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर जैसे सितारों ने एंट्री की. ये सभी सितारे अपनी फिल्म बाला को प्रमोट करने पहुंचे थे. शो के दौरान कपिल ने फिल्म के स्टार्स से काफी मस्ती मजाक किया. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में भूमि पेडनेकर से सवाल पूछे और भूमि ने भी उन्हें जवाब दिया.

कपिल ने भूमि से पूछा कि आप अपने लिए कैसा पार्टनर चाहती हैं ? इस पर भूमि ने कहा कि  वो मेरी सारी कमियों को अपना ले और मैं भी उनकी कमियों को स्वीकार कर सकूं और जिस तरह से आप मुझे देखते हैं तो मुझे लगता है कि कपिल आप मुझे मेरी कमियों के साथ अपना सकते हैं. इस पर कपिल ने कहा कि मैं आपकी बात मान लेता लेकिन अब मेरी शादी हो चुकी है. इसके अलावा यामी ने कहा कि मैं भूमि से सहमत हूं. इसके अलावा मैं कहना चाहती हूं कि वो ऐसा होना चाहिए जो आपको प्रेरणा दे और फनी भी होना चाहिए. वही आयुष्मान ने कहा कि शाहरुख सर ने कहा है कि प्यार दोस्ती है. मुझे लगता है कि आपके पार्टनर को आपका सबसे अच्छा दोस्त होना चाहिए.

Advertisement

कपिल शर्मा ने भूमि से पूछा कि क्या ये सच है कि वे लड़कों के साथ छेड़खानी करती थीं? इस पर बात करते हुए भूमि ने कहा कि वे जब छोटी बच्ची थी तो बहुत शर्मीली थीं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें छठी क्लास में सबसे पहले प्यार हुआ था.

यामी ने बताया असली विकी डोनर आयुष्मान ही हैं

कपिल शर्मा ने इसके अलावा फिल्म की बाकी स्टार्स से भी बात की. उन्होंने यामी गौतम से पूछा कि क्या विकी डोनर 2 में वे आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव के साथ काम करना चाहेंगी? इस पर बात करते हुए यामी ने कहा कि मैंने सुना था कि आयुष्मान चाहते हैं कि इस फिल्म के सीक्वल में भूमि काम करे तो मुझे लगता है कि ये सवाल आपको आयुष्मान से पूछना चाहिए. इस पर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि यामी मुझसे बदला ले रही हैं जिस पर यामी ने कहा कि असल मायनों में विकी डोनर तो आयुष्मान ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement