Advertisement

भोपाल में यूनियन नेता की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कर्मचारी नेता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक कर्मचारी नेता की लाश पुलिस को शहर की एक रेलवे लाइन से बरामद हुई. माना जा रहा है कि हत्या के बाद उसकी लाश यहां फेंकी गई थी.

मृतक कर्मचारी नेता की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली मृतक कर्मचारी नेता की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कर्मचारी नेता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक कर्मचारी नेता की लाश पुलिस को शहर की एक रेलवे लाइन से बरामद हुई. माना जा रहा है कि हत्या के बाद उसकी लाश यहां फेंकी गई थी.

भोपाल पुलिस को बुधवार की सुबह खबर मिली की शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर एक आदमी की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय कर्मचारी नेता पीजी सुनिश के रूप में हुई.

एसएचओ सूर्यकांत अवस्थी ने बताया कि केरल के रहने वाले पीजी सुनिश जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में पुरूष नर्स के रूप में काम करते थे. वह एक कर्मचारी नेता भी थे. सुनिश जेएनसीएचआरसी की कर्मचारी यूनियन के सचिव थे. यह संगठन इंटक से सम्बद्ध है. वह अस्पताल के संबंध में आरटीआई एक्ट के तहत जानकारी हासिल करने में भी सक्रिय थे.

पुलिस के मताबिक मृतक सुनिश के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं. जिससे प्रतीत हो रहा है कि हत्या के बाद उनकी लाश को यहां फेंका गया था. पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है. सुनिश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस को अब रिपोर्ट का इंतजार है.

पुलिस ने सुनिश के परिवार वालों को हादसे की खबर दे दी है. उसके शव को पैतृक गांव ले जाने के लिये केरल से उसका भाई भोपाल आ गया है. पुलिस कार्रवाई के बाद शव उसे सौंप देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement