Advertisement

विद्या सिन्हा के निधन से दुखी भूमि पेडनेकर, लिखा- मेरा दिल टूट गया है

पति पत्नी और वो की ओरिजिनल एक्ट्रेस और बीते जमाने की मशहूर अदाकारा विद्या सिन्हा के निधन पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें याद किया. भूमि ने सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज.

विद्या सिन्हा और भूमि पेडनेकर विद्या सिन्हा और भूमि पेडनेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

पति पत्नी और वो की ओरिजिनल एक्ट्रेस और बीते जमाने की मशहूर अदाकारा विद्या सिन्हा के निधन पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी, रितुपर्णा सेनगुप्ता  समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दुख जताया है. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर विद्या सिन्हा को याद किया.

गौरतलब है कि विद्या सिन्हा 1978 में आई फिल्म 'पति पत्नी और वो' की मुख्य अभिनेत्री हैं. अब इसके रीमेक में भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर आएंगे. भूमि ने पोस्ट में लिखा, ''विद्या सिन्हा के निधन पर मेरा दिल टूट गया है. उनके परिवार और उनसे करीब सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.''

Advertisement

विद्या 70 के दशक की जानी मानी अदाकारा थीं. फिल्मों में उनका सादगी भरा लुक हमेशा सराहा गया. उन्होंने छोटी सी बात, रजनीगंधा, तुम्हारे लिए, पति पत्नी और वो, मुक्ति, इनकार, स्वयंवर, मगरूर और सफेद झूठ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है.

विद्या सिन्हा का निधन 15 अगस्त को मुंबई स्थित जुहू के क्रिटीकेयर अस्पताल में हो गया. उन्हें दिल और फेफड़ों में परेशानी थी. पिछले हफ्ते उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में उनका ब्लड प्रेशर और पल्स रेट स्थिर होने के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. 15 अगस्त को तबीयत अचानक बिगड़ने से उनकी मौत हो गई.

भूमि पेडनेकर की बात करें तो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में पति पत्नी और वो, सांड की आंख, भूत, बाला शामिल हैं. सांड की आंख में भूमि ने एक बुजुर्ग महिला शूटर का किरदार निभाया है. फिल्म में भूमि, तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म में दोनों एक्ट्रेस के लुक ने काफी चर्चा बटोरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement