Advertisement

आयुष्मान खुराना संग ऑनस्क्रीन जोड़ी पर क्या सोचती हैं भूमि पेडनेकर, दिया ये जवाब

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. भूमि अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. भूमि की ज्यादातर फिल्मों में उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना नजर आए हैं. अब भूमि ने आयुष्मान खुराना संग अपनी ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में बात की है.

भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. भूमि अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. भूमि की ज्यादातर फिल्मों में उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना नजर आए हैं. अब भूमि ने आयुष्मान खुराना संग अपनी ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में बात की है.

भूमि ने कहा- आयुष्मान और मैं इस बारे में काफी लकी रहे हैं, क्योंकि ऑनस्क्रीन जोड़ी के तौर पर ऑडियंस ने हमेशा ही हमें बहुत प्यार दिया है. स्क्रीन पर हमारी केमिस्ट्री काफी अच्छी है और हम एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं. इससे ये साफ है कि एक जोड़ी के तौर पर लोगों ने हमें काफी प्यार दिया है, जबकि हमने साथ में सिर्फ तीन ही फिल्में की हैं. भूमि ने ये भी कहा कि एक के बाद एक तीन फिल्मों में साथ करने के साथ दोनों ने एक्टर्स के तौर पर काफी ग्रो भी किया है.

Advertisement

भूमि ने आगे बताया- दम लगा के हईशा, शुभ मंगल सावधान से बाला तक हमने ऐसी फिल्मों में साथ काम किया है, जो समाज के मुद्दों पर बनी हैं. मुझे लगता है कि सोसाइटी की समस्याओं को हमारी जोड़ी ने काफी ईमानदारी से दर्शाया है.

बाला में कैसा है भूमि का रोल?

फिल्म बाला में भूमि डार्क कलर की महिला के रोल में नजर आई हैं. जबकि आयुष्मान फिल्म में एक बाल्ड शख्स के रोल में दिखे. बाला को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक कम बाल वाले शख्स का समाज में मजाक उड़ाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement