Advertisement

जमानत मिलने के बाद बोले भूपेंद्र हुड्डा, मेरे ऊपर लगे सारे केस झूठे

जमानत मिलने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • पंचकूला ,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने मानेसर जमीन अधिग्रहण घोटाले के मामले में पांच लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.

जमानत मिलने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि मेरे ऊपर सारे के सारे केस झूठे हैं और इन्हीं केसों को लेकर न्यायालय के अंदर कानूनी लड़ाई लड़ूंगा और सड़क पर राजनीति की लड़ाई लडूंगा.

हुड्डा को जमानत मिलने के बाद हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि जमानत मिलने से केस खत्म नहीं होता और मानेसर में जमीन अधिग्रहण के दौरान तत्कालीन हुड्डा सरकार में काफी गड़बड़ियां हुई थी और जांच रिपोर्ट में भी पूरा घोटाला सबके सामने आ चुका है.

उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद पर लगे आरोपों को लेकर जब सीबीआई जांच की मांग खुद कर चुके हैं तो अब कोर्ट में जारी केस को वो राजनीतिक साजिश कैसे बता सकते हैं.

इस मामले में आरोप है कि अगस्‍त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी.

Advertisement

कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement