Advertisement

टीम इंडिया की जीत के 'चौके' के चार कारण

हालांकि सामने की टीम एकदम नई थी लेकिन फिर भी इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे भुवी, भज्जी और पवन नेगी ने जिस तरह की बॉलिंग की वो काबिलेतारीफ है. आइए आपको बताते कैसे इन गेंदबाजों ने यूएई को बांधकर रख दिया.

टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

एशिया कप में अपराजेय चल रही टीम इंडिया ने अपने चौथे मैच में यूएई को हरा दिया. इस जीत की सबसे खास बात रही कि टीम इस मैच में अपना मुख्य गेंदबाजों, नेहरा, अश्विन और जडेजा के बिना उतरी थी. हालांकि सामने की टीम एकदम नई थी लेकिन फिर भी इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे भुवी, भज्जी और पवन नेगी ने जिस तरह की बॉलिंग की वो काबिलेतारीफ है. आइए आपको बताते कैसे इन गेंदबाजों ने यूएई को बांधकर रख दिया.

Advertisement

हद से ज्यादा 'कंजूस' बने भुवी
इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले दो ओवर लगातार मेडेन डाले जिसमें एक विकेट भी शामिल था. भुवी के तीसरे ओवर में अगर फर्स्ट स्लिप और सेकेंड स्लिप के प्लेयर्स ने आसान कैच ना टपकाया होता तो भुवी लगातार तीन मेडेन ओवर डालने की तरफ बढ़ रहे थे. भुवी ने इस मिसफील्ड से लगे चौके से पहले लगातार 13 डॉट बॉल्स डाली थीं. इस मैच में उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ आठ रन देते हुए दो विकेट झटके. भुवी ने इस मैच में 20 भी डॉट बॉल्स फेंकी.

भज्जी ने की अच्छी वापसी
लंबे वक्त बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की. भज्जी ने अपना पहला ओवर मेडेन डाला. उन्होंने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में एक मेडेन के साथ 11 रन देते हुए एक विकेट झटका. भज्जी ने इस मैच में 11 डॉट बॉल डालने के साथ ही एक कैच भी लपका.

Advertisement

नेगी ने किया ड्रीम डेब्यू
इस मैच से टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर पवन नेगी ने फील्डिंग और बॉलिंग दोनों में उम्दा प्रदर्शन किया. नेगी ने अपने पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट झटका. उन्होंने मुहम्मद उस्मान को हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट कराया. पवन ने इस मैच में तीन ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 16 रन देकर एक विकेट अपने ना किया. नेगी ने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल में आठ डॉट गेंदें फेंकी. नेगी ने बॉलिंग के साथ फील्डिंग में भी अच्छा खेल दिखाते हुए दो कैच लपकने के साथ ही अपने फॉलोथ्रू में नवीद को रनआउट भी किया.

जो भी आया, विकेट ले गया
इस तीनों के अलावा इस मैच में तीन और बॉलर्स, जसप्रीत बुमराह, युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या ने भी कसी गेंदबाजी की. बुमराह ने अपने कोटे के के चार ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया. पंड्या ने अपने तीन ओवरों में एक मेडेन के साथ 11 रन देकर एक विकेट लिया. पंड्या ने 13 डॉट गेंदें भी फेंकी. इसके अलावा उन्होंने आगे की तरफ भागते हुए मुहम्मद कलीम का शानदार कैच भी पकड़ा. युवी ने इस मैच में दो ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement