Advertisement

पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय बने भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एलजी पीपुल्स अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. 2010 में शुरू हुए इस अवॉर्ड को अभी तक 4 ही इंटरनेशनल क्रिकेटर जीत सके हैं.

भुवनेश्वर कुमार भुवनेश्वर कुमार
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 05 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एलजी पीपुल्स अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. 2010 में शुरू हुए इस अवॉर्ड को अभी तक 4 ही इंटरनेशनल क्रिकेटर जीत सके हैं. सचिन तेंदुलकर इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले क्रिकेटर थे, जबकि उसके बाद 2011 और 2012 में ये अवॉर्ड श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा की झोली में गया.

Advertisement

पिछले साल टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने ये अवॉर्ड जीता था. इस साल पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड के लिए भुवनेश्वर का मुकाबला इंग्लैंड की महिला क्रिकेट कप्तान कार्लेट एडवर्ड्स, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन, श्रीलंकाई कप्तान एंजलो मैथ्यूज और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन से था.

भुवनेश्वर कुमार ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया. यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह अवॉर्ड मुझे सिर्फ मेरे व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए ही नहीं बल्कि इसमें मेरे प्रशंसकों और चाहनेवालों का प्यार मिला है.'

भुवी ने कहा, 'मैं आज जो कुछ भी हूं वो अपने माता-पिता और कोच की बदौलत हूं. मैं अपने साथियों को भी धन्यवाद देता हूं, उनके समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement