Advertisement

Bigg boss 10: क्या मोनालिसा और मनु पंजाबी होंगे बिग बॉस का पहला कपल?

क्या बिग बॉस 10 के घर फाइट गेम्स के बाद शुरू हो रही हैं लव गेम्स...? आखि‍र क्या चल रहा है मनु पंजाबी और मोनालिसा के बीच, क्या यही हैं बिग बॉस के इस सीजन का पहला कपल?

'बिग बॉस 10' 'बिग बॉस 10'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

बिग बॉस 10 शो ना सिर्फ अपनी लड़ाइंयों और नोक-झोंक के लिए जाना जाता है बल्कि इसके लव अफेयर भी खूब चर्चा में रहे हैं. हर सीजन में घरवालों की कतार में एक दो कपल ऐसे बन ही जाते हैं जो एक दूसरे के लिए पूरे घर के खि‍लाफ खड़े हुए नजर आते हैं.

देखा जाए तो बिग बॉस 10 सीजन पहले ऑन एयर हुए सीजन से थोड़ा फास्ट पेस पर चलता नजर आ रहा है. जहां पहले सीजन्स में सदस्यों को एक दूसरे से मेल जोल बढ़ाने, नोक-झोंक और प्रेमलीला तक पहुंचने में वक्त लगता था वैसा इस सीजन में नहीं है. इस सीजन में शुरुआती हफ्ते में ही जितने झगड़े, नोक-झोंक देखने को मिली हैं उतने शायद ही किसी भी सीजन के शुरुआती हफ्ते में देखने को मिले होंगे. यही नहीं शो का अभी पहला नोमिनेशन एपिसोड ही बीता है कि घरवालों की नोक-झोंक के बीचो बीच हल्के फुल्के प्यार की धुन भी सुनाई देने लगी है.

Advertisement

जाहिर सी बात है इस शो के फैन्स भी अब रोज-रोज की फाइट के बाद कुछ अलग चाहते हैं और इसी कड़ी में उन्हें शो के पहले लव कपल का बेसब्री से इंतजार है. कौन होगा वो कपल यह कह पाना तो मुश्किल है लेकिन इसके लि‍ए हलका-हलका इशारा मिलने भी लगा है. बीते कुछ एपिसोड्स को देखकर तो लग रहा है कि मनु पंजाबी और मोनालि‍सा के बीच कुछ तो पक रहा है. हाल ही में बिग बॉस के नए प्रोमो में भी मनु को मोनालीसा से अपने दिल की बातें शेयर करते हुए दिखाया गया है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं वह थोड़े से पागल हैं लोगों से जल्दी अटैच हो जाते हैं और फिर वही लोग उन्हें दुख पहुंचाते हैं....इमोशनल होकर मनु का मोनालि‍सा के साथ चिट चैट करना, उनके इर्द गिर्द रहना....मतलब कुछ तो है.

Advertisement

अब देखना यह है कि क्या मनु और मोनालि‍सा ही बिग बॉस का पहला कपल होंगे या कोई. क्योंकि मनु और मोनालिसा के अलावा दर्शकों की नजर रोहन मेहरा, राहुल देव और करण मेहरा पर भी है.

बिग बॉस के घर यह लव शव का फॉर्मुला कंटेस्टेंट अकसर खुद को सेफ करने के लिए अपनाते भी आए हैं. और शो से बाहर आते ही जल्द ही इन जोड़ि‍यां के ब्रेकअप की खबरें मिली हैं. इसका उदाहरण रहे हैं कुशाल टंडन और गौहर खान, आर्यन वैद और अनुपमा वर्मा, तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली यह वही कपल हैं जिन्होंने शो में अपने अफेयर के चलते खूब सुर्ख‍ि‍यां बंटोरी और शो से बाहर आते ही चंद दिनों में यह कपल अलग हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement