Advertisement

बिग बॉस की मालकिन अमीषा पटेल ने घरवालों को पहले ही दिन दिया मजेदार टास्क

बिग बॉस के घर में घुसने से पहले ही सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को टास्क देना शुरू कर दिया था और घर के सदस्यों को घर की जिम्मेदारियां और बेड्स चुनने थे. इस बार शो में एक्ट्रेस अमीषा पटेल घर की मालकिन के तौर पर भी नजर आएंगी.

अमीषा पटेल और सलमान खान अमीषा पटेल और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

बिग बॉस 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है और इस बार शो में कई नए ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. बिग बॉस के घर में घुसने से पहले ही सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को टास्क देना शुरू कर दिया था और घर के सदस्यों को बिग बॉस हाउस की जिम्मेदारियां और बेड्स चुनने थे. इस बार शो में एक्ट्रेस अमीषा पटेल घर की मालकिन के तौर पर भी नजर आएंगी.

Advertisement

घर में साथ बेड शेयर करने वाले कोएना मित्रा और शेफाली बग्गा के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है वही बेड शेयर करने वाले बीएफएफ रेश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच चीज़ें सब कुछ ठीक नहीं लग रही हैं. वही पारस छाबड़ा देवोलीना भट्टाचार्य और आरती सिंह के साथ बेड शेयर करने को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं.

घरवाले सुबह ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनकर जगते हैं. इसके कुछ देर बाद अमीषा पटेल घर में पहुंचेंगी और फिल्म कहो ना प्यार है के टाइटल ट्रैक पर डांस करती नज़र आएंगी. अमीषा बताती हैं कि हर हफ्ते एक महिला प्रतियोगी को क्वीन ऑफ द हाउस चुना जाएगा और उन्हें खास पावर्स भी मिलेंगी.

अमीषा इसके बाद कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देती हैं और सब्जियों से भरे बॉक्स को दिखाती हैं. वे सभी से कहती हैं कि ये सब्जियां घर के सदस्य आसानी से हासिल नहीं कर पाएंगे और उन्हें बिना अपने हाथों का इस्तेमाल किए फूड आइटम्स को पास करना होगा. इस टास्क में घर के सदस्य काफी फनी तरीके से सब्जियों को पास करते हुए नजर आए. इस टास्क के बाद पारस और सिद्धार्थ डे, असीम रियाज के साथ नाराज नज़र आए क्योंकि दोनों ही अजीम के रैपिंग सेशन में बोले गए कुछ शब्द पर एतराज जता रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement