Advertisement

BB 13: असीम-हिमांशी के बीच बढ़ रही नजदीकियां, किया एक-दूसरे को किस

सिद्धार्थ के साथ असीम के झगड़े के बाद अब हिमांशी के साथ शुरू हो रहा उनका रोमांस सुर्ख‍ियों में है. फैन पेज पर जारी एक प्रोमो में असीम और हिमांशी के बीच पनप रहा प्यार नजर आ रहा है.

असीम रियाज-हिमांशी खुराना असीम रियाज-हिमांशी खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बिग बॉस 13 में हर रोज नए ड्रामे और कंटेस्टेंट्स के बीच बन रहे रिश्ते काफी एंटरटेनिंग साबित हो रहे हैं. जहां एक ओर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिलेशन को लेकर चर्चा है, वहीं दूसरी ओर असीम रियाज और हिमांशी खुराना के रोमांटिक एक्शंस भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. हाल ही में जारी एक प्रोमो में असीम और हिमांशी के बीच बढ़ रही नजदीकियां नजर आईं.

Advertisement

सिद्धार्थ के साथ असीम के झगड़े के बाद अब हिमांशी के साथ शुरू हो रहा उनका रोमांस सुर्ख‍ियों में है. फैन पेज पर जारी एक प्रोमो में असीम और हिमांशी के बीच पनप रहा प्यार नजर आ रहा है. किचन में रश्म‍ि देसाई के साथ मिलकर खाना बना रही हिमांशी के पास जाकर असीम पहले तो उन्हें बर्थडे विश करते हैं. फिर उन्हें गले से लगाकर उनके गले पर किस करते हैं. इसके अलावा असीम ने हिमांशी के लिए हार्ट शेप का परांठा भी बनाया.

असीम के इस रोमांट‍ि‍क अंदाज पर हिमांशी कहती हैं, 'लड़का स्मार्ट है, ये वही लड़का है जिससे कितनी शिकायतें थीं मुझे'. इसके बाद उन्होंने कैमरे के नजदीक जाकर असीम द्वारा बनाया हुआ हार्ट शेप परांठा भी दिखाया. प्रोमो में हिमांशी भी असीम को उनके गाल पर किस करती नजर आईं.

Advertisement

दोनों के बीच शो में काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिल रहा है. शो में दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें हिमांशी पहले से इंगेज्ड हैं और उन्होंने घरवालों को यह बात बताई भी है. लेकिन आवजूद इसके असीम का उनके लिए प्यार बढ़ता देखा जा सकता है.

प्रोमो में असीम और हिमांशी के प्यार के अलावा लक्जरी बजट टास्क की झलकियां भी दिखी. टास्क में असीम और सिद्धार्थ की टीम एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. इस दौरान पारस छाबड़ा और शेफाली जरीवाला के बीच जमकर लड़ाई भी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement