Advertisement

महिला से छेड़छाड़ का आरोप, ये हैं स्वामी ओम से जुड़े 5 विवाद

एक महिला ने आरोप लगाया है कि स्वामी और उनके सहयोगी ने उनके साथ छेड़छाड़ की. महिला ने यह भी कहा है कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए और दोनों ने रेप की कोशिश भी की.

स्वामी ओम स्वामी ओम
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

बिग बॉस-10 फेम स्वामी ओम पर बीते हफ्ते एक महिला ने आरोप लगाया है कि स्वामी और उनके सहयोगी ने उनके साथ छेड़छाड़ की. महिला ने यह भी कहा है कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए और दोनों ने रेप की कोशिश भी की. घटना 7 फरवरी को सेंट्रल दिल्ली के आईपी एस्टेट में रिपोर्ट की गई. लेकिन स्वामी ओम इससे पहले भी शर्मनाक हरकत कर चुके हैं. जानिए स्वामी से जुड़े 5 विवाद...

Advertisement

स्वामी ओम का पेशाब कांड
बिग बॉस के एक टास्क के दौरान स्वामी ओम बाथरूम इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन मनवीर ने उनसे 100 रुपए मांगे. इसके बाद स्वामी ने एक मग में ही पेशाब कर दिया. इसके बाद वह बिना हाथ थोए किचेन के सामानों को भी टच करने लगे. कंटेस्टेंट्स ने इसका विरोध किया.

जब कहा- मुझे परेशान करने की वजह से आया भूकंप
स्वामी ओम ने एक वीडियो में कहा था कि उत्तर भारत में भूकंप इसलिए आया है क्योंकि बिग बॉस में उनके साथ खराब व्यवहार किया गया. स्वामी ने कहा- मेरे शिव भक्त होने की वजह से सोमवार को धरती हिली. भगवान शिव इस बात से नाराज हैं कि 'बिग बॉस' में लोगों ने उनके साथ खराब व्यवहार किया.

साइकिल चोरी का मामला
नवम्बर 2008 में इसी स्वामी के छोटे भाई प्रमोद झा ने आरोप लगाया था कि बाबा ओमजी ने लोधी कॉलोनी स्थित उनकी साइकिल की दुकान का ताला तोड़ा और तीन लोगों की मदद से 11 साइकिलें, महंगे स्पेयर पार्ट्स, घर के कागजात और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स चुराए.

Advertisement

सलमान को बताया ISI एजेंट
स्वामी ने बिग बॉस में कई अनाप-शनाप बयान दिए. उन्होंने सलमान को आईएसआई एजेंट तक बता दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया था कि बिग बॉस के घर के अंदर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान उन्होंने सलमान को थप्पड़ भी मार दिया था.

एंकर के ऊपर फेंका पानी
एक टीवी न्यूज शो में रियलिटी शो को लेकर एंकर स्वामी से सवाल पूछ रहा था. तभी स्वामी का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने एंकर के ऊपर पानी फेंक दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement