Advertisement

इस शुक्रवार होगा सुपरस्टार्स का क्लैश, रिलीज हो रहीं ये 3 बड़ी फिल्में

इस शुक्रवार, 20 सितम्बर को सोनम कपूर की द जोया फैक्टर, संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम और सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास सिनेमाघरों में टकराने जा रही हैं. इन तीनों फिल्मों की टक्कर देखना दिलचस्प होगा. क्यों? आइए बताते हैं.

द जोया फैक्टर, प्रस्थानम, पल पल दिल के पास का पोस्टर द जोया फैक्टर, प्रस्थानम, पल पल दिल के पास का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

बॉलीवुड फिल्मों के बीच हर साल क्लैश होते हैं. बॉलीवुड के स्टार्स और प्रोड्यूसर्स अपने लिए बढ़िया से बढ़िया डेट फिक्स रखना चाहते हैं ताकि उन्हें दर्शकों का प्यार और बिजनेस दोनों मिले. ऐसे में बहुत बार क्लैश की नौबत आने को टाला जाता है. लेकिन बहुत बार ऐसा नहीं होता और हम सभी को दो या दो से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकराती नजर आती हैं.

Advertisement

ऐसा ही इस हफ्ते भी होने जा रहा है. इस शुक्रवार, 20 सितम्बर को सोनम कपूर की द जोया फैक्टर, संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम और सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास सिनेमाघरों में टकराने जा रही हैं. इन तीनों फिल्मों की टक्कर देखना दिलचस्प होगा. क्यों? आइए बताते हैं.

1. स्टार पावर

सबसे पहली बात स्टार पावर की, जहां संजय दत्त बॉलीवुड के बाबा हैं वहीं सोनम कपूर ने भी बड़ी फिल्में करके नाम कमाया है. करण देओल की बात करें तो वे देओल परिवार के हैं, जो बॉलीवुड के फेमस परिवारों में से एक है. उनके दादा धर्मेंद्र, पिता सनी और चाचा बॉबी दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा हैं. इसके साथ ही ये सनी देओल की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म है. ऐसे में करण देओल की एक्टिंग के साथ ये देखना भी दिलचस्प होगा कि सनी का डायरेक्शन क्या कमाल करता है.

Advertisement

2. हिट की जरूरत

जहां करण देओल के करियर की ये पहली फिल्म है वहीं सोनम कपूर और संजय दत्त की साल 2019 की दूसरी फिल्म है. संजय ने इससे पहले करण जौहर की फिल्म कलंक में काम किया था और सोनम ने शैली चोपड़ा धार की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा. जहां कलंक बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी वहीं एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इन दोनों पर ही हिट फिल्म देने की जिम्मेदारी है और फैंस को दोनों की फिल्मों से कई की उम्मीदें हैं.

3. अलग-अलग फ्लेवर

सोनम, संजय और करण देओल तीनों की ही फिल्में अलग-अलग फ्लेवर/जॉनर की हैं. जहां सोनम कपूर की फिल्म लकी चार्म बनी लड़की और अंधविश्वास के बारे में बताएगी. वहीं संजय दत्त की फिल्म पूरी तरह से पॉलिटिकल ड्रामा है. इसके अलावा करण देओल स्टारर एक लव स्टोरी है. फैंस के पास तीनों ही फिल्मों को देखने के लिए तमाम कारण हैं क्योंकि ये तीनों ही जॉनर ऑडियंस की पसंद के हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा प्यार जनता किसे देगी ये देखने वाली बात है.

4. बॉक्स ऑफिस पर लड़ाई

हम सभी ने बॉलीवुड में बहुत से क्लैश देखे हैं. ऐसे में एक फिल्म की जीत और दूसरी की हार होती है. ऐसा बहुत कम ही होता है कि दो फिल्मों के क्लैश में दोनों ही फिल्में हिट हो जाएं या फ्लॉप हो जाएं. लेकिन अब जब टक्कर संजू बाबा, सोनम और करण देओल के बीच है तो किसकी जीत और किसकी हार होगी, इसपर सभी की नजरें टिकी हैं.

Advertisement

इन सभी फिल्मों की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. अब शुक्रवार को इस टक्कर का क्या अंजाम होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement