Advertisement

अरहान खान ने रश्मि देसाई संग शेयर की रोमांटिक फोटो, फैन्स बोले- घर की चाबी नहीं मिली क्या?

हाल ही में अरहान ने रश्मि के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. अरहान ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में रश्मि के बारे में ये भी लिखा की ट्रॉफी लेकर आओ.

रश्मि देसाई, अरहान खान रश्मि देसाई, अरहान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान बिग बॉस 13 से आउट हो चुके हैं. अरहान ने दो बार बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की. लेकिन वो दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रहे है और दूसरी बार ही कुछ ही समय में शो से बाहर हो गए.

अब बिग बॉस 13 के घर से निकलने के बाद अरहान रश्मि देसाई को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में अरहान ने रश्मि के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. अरहान ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में रश्मि के बारे में ये भी लिखा की ट्रॉफी लेकर आओ.

Advertisement

फैन्स ने अरहान की लगाई क्लास-

अरहान के रश्मि संग फोटो शेयर करने के बाद कुछ फैन्स तो कपल की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन रश्मि देसाई के कुछ फैन्स अरहान पर काफी गुस्सा भी कर रहे हैं. एक यूजर ने अरहान के रश्मि के साथ शेयर किए गए फोटो पर कमेंट किया, 'घर की चाबी नहीं मिली क्या अबतक?'

एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'रश्मि से दूर रहो और उन्हें उनकी लाइफ जीने दो.' यूजर ने आगे लिखा- 'रश्मि के घर से भी दूर रहो और उन्हें उनकी फैमिली के साथ खुशी से रहने दो.'

एक यूजर ने अरहान का मजाक उड़ाते हुए लिखा- 'मैं आशा करता हूं रश्मि को जल्दी अकल आ जाए.'

बिग बॉस 13 में अरहान पर लगे थे ये आरोप-

बता दें कि बिग बॉस के घर में सलमान खान ने अरहान के पहले से शादीशुदा होने और उनका बच्चा होने का सच सबको बताया था. शो के दौरान अरहान पर ये भी आरोप लगे कि रश्मि की गैरमौजूदगी में अरहान और उनकी फैमिली रश्मि के घर का इस्तेमाल कर रही थी. ये भी खबरें सामने आईं कि बिग बॉस के घर से दूसरी बार निकलने के बाद अरहान ने शो के मेकर्स से रश्मि के घर की चाबियां भी मांगी थीं, लेकिन मेकर्स ने उन्हें चाबी देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement