Advertisement

बिग बॉस 10 फिनाले : मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता

बिग बॉस 10 में आज फिनाले की रात है. मुकाबला मनु, मनवीर, बानी और लोपा मुद्रा के बीच है. देखते हैं आज कौन बिग बॉस के खिताब पर अपना कब्जा जमा पाता है.

बिग बॉस 10 फिनाले बिग बॉस 10 फिनाले
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

बिग बॉस सीजन 10 का वो दिन आखिरकार आ ही गया, जिसका दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था. आज बिग बॉस का फिनाले है.

बिग बॉस के इस सीजन में सिलेब्स के साथ-साथ आम आदमी भी आए थे. टॉप 4 में पहुंचने वाले चार लोगों में दो आम आदमी ही थे. मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर जहां इंडियावाले हैं, वहीं बानी और लोपा मुद्रा सिलेब्स हैं. हमारे साथ देखें बिग बॉस की पल-पल की खबरें:मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता.

Advertisement

 

 

 

सलमान संग मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना दे रही हैं लाइव परफॉर्मेंस.

शंकर महादेवन दे रहे हैं लाइव परफॉर्मेंस.

 

 

रितिक और यामी ने शो में मारी एंट्री.

मनु पंजाबी ने 10 लाख रुपये लेकर छोड़ा शो.

ताजे खबर के बारे में घरवालों को बता रहे हैं पत्रकार दिबांग.

कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले फिनाले देखने सेट पर पहुंचे हैं और घरवाले उनसे बात कर के इमोशनल हो रहे हैं.

फिलहाल दर्शकों को कंटेस्टेंस्स की अभी तक की जर्नी दिखाई गई और एक्स कंटेस्टेंट्स से पूछा जा रहा है कि उनके मुताबिक शो किसे जीतना चाहिए.

सलमान ने शो की शुरुआत कर दी है और बिग बॉस 10 के एक्स कंटेस्टेंट्स फिनाले के लिए मौजूद हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement