Advertisement

दर्शकों का इंतजार खत्म, इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 10

बिग बॉस 10 का प्रोमो रिलीज होने के बाद लोगों को शो के शुरू होने का इंतजार है. लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा क्योंकि शो के प्रीमियर डेट का खुलासा हो गया है.

बिग बॉस में सलमान खान बिग बॉस में सलमान खान
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

हाल ही में बिग बॉस 10 का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान एस्ट्रोनोट के अवतार में दिख रहे हैं. प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

अब लोगों को सीजन के शुरू होने का इंतजार है. लेकिन लगता है लोगों का यह इंतजार अब खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'यह सीजन 16 अक्टूबर से शुरू होगा. इस बार शो को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स ने सिलेब्स के साथ-साथ आम आदमी को भी शो में एंट्री देने की सोची है.'

Advertisement

जो लोग शो में आना चाहते हैं उन्हें अपना तीन मिनट का वीडियो बना कर यह बताना था कि उन्हें शो में क्यों लिया जाए. यह वीडियो उन्हे चैनल के ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट करना था. शो में आने वाले सिलेब्स की लिस्ट में राधे मां, कबीर बेदी, सुनील ग्रोवर का नाम प्रमुख है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement