Advertisement

'बिग बॉस' में स्वामी ने उतारी पैंट, और कितना गिरेंगे

'बिग बॉस 10' में स्वामी ओम की बदतमीजी बढ़ती ही जा रही है. अब उन्होंने टास्क को बिगाड़ने के लिए अपनी पैंट ही उतार दी.

स्वामी ओम स्वामी ओम
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

ये तो सब जानते हैं कि स्वामी ओम अपनी गलतियों से सीखने वाले इंसान नहीं हैं. सलमान की बातों को 'वीकेंड के वार' में गौर से सुनते जरूर हैं लेकिन उस पर अमल कभी नहीं करते.

बिग बॉस 10: मोनालिसा होंगी घर से बाहर!
'तूफान टास्क' को बर्बाद करने के बाद बुधवार को उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. स्वामी ओम ने कल टास्क को बिगाड़ने के लिए घर वालों के सामने अपनी पैंट उतार दी.

Advertisement

दरअसल स्वामी ओम एंट्रेंस को ब्लॉक कर के इग्लू के सामने बैठ गए थे. इस पर रोहन से उनकी बहस हो जाती है. इस पर स्वामी ओम ने अपनी पैंट उतार दी.

कप्तानी के टास्क में मनवीर, मनु और रोहन खड़े थे. लेकिन मनु को जन्मदिन का तोहफा देने के लिए मनवीर इस टास्क से हट जाते हैं. टास्क के दौरान ओम, रोहन को इग्लू के अंदर जाने से रोकते हैं. लेकिन रोहन किसी तरह से अंदर चले ही जाते हैं. स्वामी ओम के बर्ताव को देखकर लोपामुद्रा और गौरव स्वामी ओम पर चिल्लाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement