Advertisement

Bigg Boss 10: ओम-ओम-ओम...! डबल गेम खेल रहे हैं स्वामीजी

बिग बॉस के घर में मालिक बने इंडियावालों ने सेवक सेलेब्रिटीज के होश उड़ाने का मन बना लिया है. तभी तो वे सेवकों की रात की नींद उड़ाने के लिए कमर कसे हुए हैं.

स्‍वामी जी स्‍वामी जी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

स्वामीजी प्रियंका के आइडिया पर काम करते हैं और सेवक बेमन से स्वामीजी के लिए खाना बनाते हैं. खाने की टेबल पर ओम स्वामी, राहुल देव, प्रियंका और रोहन के बीच गर्मागर्मी हो जाती है. उसके बाद प्रियंका रोहन को सजा देती है और कहती है कि वे आधी रात को उनके कपड़े धोए.

कैसा रहा 'बिग बॉस 10' का पहला एपिसोड, जानें यहां...

Advertisement

अगली सुबह स्वामीजी अपने इस व्यवहार के लिए सेलेब्रिटीज से माफी मांगेंगे. सेलेब्रिटी स्वामीजी को माफ करने का फैसला लेते हैं. गौरव इंडियावालों को बताते हैं कि स्वामीजी उनकी पीठ पीछे उन्हें भला बुरा कह रहे थे. स्वामीजी सबसे कहते हैं कि उनकी अपनी टीम उन्हें सेलेब्रिटीज के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है. इससे इंडियावाले हैरत में रह जाते हैं, और घरवाले समझ जाते हैं कि स्वामीजी डबल गेम खेल रहे हैं.

Bigg boss 10 के लिए कंटेस्टेंट को दी जा रही मोटी रकम जानकर दंग रह जाएंगे आप

इस सब के बीच बिग बॉस दो और पहेलिया देंगे जिन्हें सेलेब्रिटीज को सुलझाना होगा. गेम एक और ट्विस्ट होगा, जिसे एपी फिज बबल नाम दिया जाएगा जिसमें मालिकों को छूट होगी कि वे सेवकों के पांव को जंजीर से बांध सकेंगे ताकि वे पहले के बारे में एक दूसरे से बात न कर सके. क्या मालिक सेवक बनेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement